किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है..! - शैलेंद्र (1959)
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011
तू मेरी फरियाद रहे..
तू मेरी उम्र में चांद सी इठला ना सकीं,
स्याह मेरी रात तो क्या,
चांदनी तू आबाद रहे।
मैं भीगूं ना भीगूं ये मेरी किस्मत है,
तेरी तक़दीर है बरसना,
तू यूं ही शाद रहे।
मैं इक़ रोज़ तेरी आंख से बह जाऊंगा,
तेरे रुखसार से लिपटना,
मुझे भी याद रहे।
तू मेरी सांस से लिपटी है सूरज की तरह,
मैं तेरी शाम बनूं,
सुबह तेरी ही बात रहे।
सबने मांगी हैं रब से सलामती की दुआ,
वो उनके हाथ रहे,
तू मेरी फरियाद रहे।
मिल जो जाए अब मौत अचानक से मुझे,
मैं उसके साथ रहूं,
तू सबके साथ रहे। (पं.शु.)
पेटिंग सौजन्य- संगीता रोशनी बाबानी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अप्रतिम रचना...बधाई
जवाब देंहटाएंनीरज
सुन्दर अभिव्यक्ति।बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद. नीरज जी.
जवाब देंहटाएंवंदना जी, आपकी टिप्पणी मेरा हौसला बढ़ाती है। बसंत पंचमी की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंवाह बहुत सुंदर रचना .....
जवाब देंहटाएंशुक्रिया अनु जी..
जवाब देंहटाएंsundar rachna...yehi dua hai ki apki raat kabhi syah na ho, hameaha chandni se roshan rahe
जवाब देंहटाएं