किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है..! - शैलेंद्र (1959)
शुक्रवार, 26 अगस्त 2011
अन्ना...
26.08.2011
वो बूढ़ा है, सिसकता देश की ख़ातिर।
जवां युवराज को अपना घर बचाना है।
कहां है दाग़ ढूंढो फिर इक नेक बंदे में,
बने दाग़ी तो अच्छा इसका मर ही जाना है।
ये घेरा तल्ख़ का, शक़ का और शुबहों का,
उन्हें दरबार राजा का कंधों पर सजाना है।
वो राजा हैं वादे करके भूल जाते हैं,
ख़तो क़िताबत का बस करते बहाना हैं।
लिपटकर रोएं गंगा में वजू के सिसकते हाथ,
इन्हीं हाथों से कल बूढ़े की अर्थी उठाना है।
(पं.शु.)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दुनिया पर अपनी काली चादर फेंक कर,
जवाब देंहटाएंनिशा रानी खुश हो रही है कि
चारों तरफ उसीका साम्राज्य है.
परन्तु,
पगली यह नहीं जानती कि
कल सुबह जब सूरज कि पहली किरण फूटेगी,
तब वह अपना नंगा बदन छिपाने को,
कमरो बरामदो गलियारों के कोने ढूंढ़ती फिरेगी.
jai ho is desh ke jaagrit samaaj ki....
जवाब देंहटाएंjai hind !
O P Bhai...सही कहा आपने।
जवाब देंहटाएंAlbelaKhatri.com - जै हो!
जवाब देंहटाएं