रायपुर से स्नेही स्वजन श्री गिरीश पंकज जी ने आज एक कविता मेल की, दिल के करीब लगी, इसलिए यहां आपके सबके लिए रख रहा हूं -
हो मुसीबत लाख पर ये ध्यान रखना तुम,
मन को भीतर से बहुत बलवान रखना तुम।
बहुत संभव है बना दे भीड़ तुमको देवता,
किंतु मन में एक अदद इंसान रखना तुम।
हर जगह झुकते रहो ये आचरण कैसा,
आदमी हो आदमी की शान रखना तुम।
-- गिरीश पंकज
(बस्तर के चित्रकोट झरने के विस्तार में पेट भरती बकरियां। फोटो: पंकज शुक्ल)
बहुत बढ़िया,
जवाब देंहटाएंपंकज जी को पढ़वाने के लिए धन्यवाद
वीनस केसरी
बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंचित्र ने मन में तरावट भर दी।
गिरीश पंकज जी को मेरी बधाई पहुंचा दे
जवाब देंहटाएंbadhiya hai sir, jisne likha usse bhi aur jinhone padhwaya unhe bhi..
जवाब देंहटाएंbehtar hai.
Pankaj Tripathi.