राजा हसन ने मेरी फिल्म भोले शंकर के लिए जो गाना गाया है। उस पर ब्लॉगिंग भी शुरू हो चुकी है। लिंक यहां पेस्ट कर रहा हूं। फिल्ममेकिंग को अंदर से देखने की जितनी कोशिश अब तक की है, उसने कई सबक़ सिखाए हैं। कैमरे के सामने जगमगाने वाले चेहरों की काली करतूतें भी एक एक कर सामने आ रही हैं। इन की परत दर परत खोलने का समय जल्द ही आएगा। फिलहाल अपने भीतर के पत्रकार को लंबी छुट्टी पर भेजा हुआ है। जब एक फिल्मकार सोएगा, तो एक पत्रकार जागेगा। तब तक के लिए इस लिंक का आनंद लीजिए। राजा हसन के चाहने वालों को उनका मेरी फिल्म में गाया गाना निराश नहीं करेगा, ये मेरा वादा भी है और भरोसा भी। जय भोले शंकर।
http://www.rajahasan.com/?p=298
Good luck hai ji..
जवाब देंहटाएंI know your caliber and your capabilities.. you are definetely going to succeed.............
-AMIT Sundriyal
क्या पंकज जी, अकेले अकेले...बधाई हो, मेहनत रंग लायेगी...
जवाब देंहटाएं